Followers

बहुत चालाकी से धंधा कर रहे हैं शराब माफिया, दूध के टैंकर में पकड़ा गया शराब का जखीरा

prithla-police-caught-illegal-wine-387-peti-piyala-village

पृथला, 15 मार्च: शराब माफिया बड़ी चालाकी से शराब का धंधा कर रहे हैं. दूध के टैंकर में शराब की तस्करी की जा रही है ताकि पुलिस को शक न हो, लेकिन फरीदाबाद पुलिस उनसे दो कदम आगे है. पृथला विधानसभा क्षेत्र में पुलिस नें अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने दूध के टैंकर से 300 से ज्यादा शराब की पेटियां बरामद की है जबकि चालक टैंकर छोड़कर मौके से फरार हो गया

सुचना के मुताबिक हुआ ये कि नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक टैंकर को रुकने का इशारा किया लेकिन टैंकर पीसीआर की गाडी को टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ गया, पुलिस नें फिर जब टैंकर कि तलाश की तो गाँव पियाला के पास टैंकर को लावारिश अवस्था में बरामद किया गया

टैंकर जांच के दौरान पुलिस अधिकारी नें बताया कि टैंकर में अलग-अलग ब्रांड कि 387 पेटी अंग्रेजी व् देशी शराब को बरामद किया गया फिलहाल पुलिस नें अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Prithla News

Post A Comment:

0 comments: