Followers

फरीदाबाद के बड़े भाजपा नेताओं को कड़ी टक्कर देने वाले कांग्रेसी नेता ललित नागर का बढ़ गया कद,पढ़ें

faridabad-congress-tigaon-mla-lalit-nagar-join-aicc-congress

तिगांव, 15 मार्च: तिगांव विधानसभा के कांग्रेसी विधायक ललित नागर हरियाणा की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) में शामिल हो गए हैं.

आपको बता दें कि तिगांव विधायक ललित नागर समय-समय पर अपनें क्षेत्र के जनता की आवाज विधानसभा से लेकर सडक तक उठाते रहते हैं. और ललित नागर को इसी का इनाम मिला हैं. ललित नागर के आलावा इस सूची में हरियाणा के कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला सहित 44 नेता इस सूची में शामिल हैं.

(AICC ) की घोषित की गयी सूची इस प्रकार है. 


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: