फरीदाबाद: 29 मार्च: पंचकुला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में 18वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2018 में फरीदाबाद की कंचन लखानी ने आज तीसरा स्वर्ण पदक जीत लिया है। कंचन ने पहले जेवेलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता था और कल उन्होंने डिस्कस थ्रो में एक पदक जीता और आज शॉटपुट डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक झटक कर फरीदाबाद का नाम रोशन किया है।
आपको बता दें कि कई साल पहले एक सड़क दुर्घटना ने कंचन के दोनों पैर और एक हाँथ छीन लिया था। इस दौरान उनके हंसती खेलती जिंदगी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था। कंचन लखानी का एक हाथ न होना और आधे शरीर के काम न करने के बाद भी अपनी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के बल पर गोल्ड मेडल जीतना आश्चार्यजनक है. उन्होंने समाज में अपनी एक नई पहचान बनाकर एक नई मिशाल पेश की है.
फरीदाबाद के जवाहर कालोनी में रहने वाली कंचन लखानी ने पिछले साल जयपुर में पैरा ओलंपिक गेम में शार्टपुट थ्रो डिस्कस थ्रो और जैबलिंग थ्रो में तीन गोल्ड मैडल जीता था.
Post A Comment:
0 comments: