फरीदाबाद: बडखल विधानसभा आप प्रभारी धर्मवीर भडाना आज अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हिसार में आयोजित हरियाणा बचाओ रैली की जबरदस्त सफलता के बाद अब पार्टी अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा में रोड शो निकालेंगे। यह रोड शो 31 मार्च को बहादुरगढ़, भिवानी, रोहतक, दादरी, सांपला आदि कई जिलों में निकाला जाएगा।
भडाना ने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में होने वाला यह रोड शो भी हिसार रैली की तरह सुपरहिट होगा और हिसार की तर्ज पर पूरे प्रदेश में हरियाणा बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा। अगली रैली फरीदाबाद में होगी जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे और विरोधी पार्टियों के छक्के छुड़ा देंगे।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में भाजपा सरकार में प्राइवेट स्कूल वाले मिलकर जनता को लूट रहे हैं. उससे सिर्फ आम आदमी पार्टी ही छुटकारा दिला सकती है. फरीदाबाद में हर विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. आप सरकार आने के बाद ही भ्रष्टाचार ख़त्म हो सकता है.
Post A Comment:
0 comments: