हसनपुर-पलवल: प्राइवेट स्कूल विज्ञापनों पर ताबड़तोड़ पैसा खर्च करते हैं, हर स्कूल विज्ञापन में अथाह पैसा खर्च करता है लेकिन अब तक शायद ही किसी सरकारी स्कूल ने अपने यहाँ दाखिला कराने का विज्ञापन दिया हो लेकिन अब सरकारों स्कूलों की सोच भी बदल रही है.
पलवल जिले के हसनपुर खंड के सरकारी स्कूल राजकीय प्राथमिक पाठशाला भरतगढ़ ने अपने यहाँ दाखिला कराने को लेकर विज्ञापन दिया है. विज्ञापन में लिखा है - प्रवेश प्रारम्भ, मम्मी पापा हमें पढाओ, सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाओ, फ्री दाखिला, फ्री वर्दी, फ्री पुस्तक और फ्री स्टेशनरी, पढेंगे पढाएंगे उन्नत समाज बनाएंगे.
विज्ञापन देने वालों के लिए लिखा गया है - निवेदक - स्कूल प्रबंधन समिति एवं समस्त अध्यापकगण.
इस विज्ञापन के बारे में पता चला है कि स्कूल के सभी अध्यापकों ने मिलकर यह विज्ञापन दिया है ताकि उनके स्कूल में बच्चे अधिक से अधिक दाखिला लें.
पलवल जिले के गाँव भरतगढ़ खण्ड हसनपुर के रा०प्रा०पाठशाला भरतगढ़ के सरकारी स्कुल होने के बाबजूद प्रबन्धन समिति और अध्यापकों ने जो जज़्बा दिखाया हैं वह वाकई काबिले तारीफ़ हैं. एक नया ज़ज्बा, एक नई सोच को जन्म दिया हैं. ईन्सान करना चाहे तो क्या नही कर सकता हैं. निजी स्कूलों के विज्ञापनों की तो बाढ़ आई रहती हैं कभी आपने सरकारी स्कूलों का विज्ञापन देखा हैं वह भी प्राथमिक पाठशाला के लिए. (रिपोर्टर वशिष्ट)
Post A Comment:
0 comments: