फरीदाबाद, 30 मार्च: बल्लबगढ़ के वार्ड-38 की पार्षद उमा सैनी के भतीजे रिंकू और पार्षद के ही एक खास हरीश को पुलिस ने गुंडागर्दी के आरोप में दबोच लिया है. पुलिस ने इनके पास से एक चाकू और एक वैगनआर कार बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक रिंकू चंदावली का रहने वाला है जबकि हरीश गर्ग कालोनी बल्लबगढ़ में रहता है। बताया जा रहा है कि हरीश पार्षद के आफिस में काम करता है जबकि रिकूं उनका सगा भतीजा है। इनसे बरामद की गई कार चोरी की बताई जा रही है। इन पर Fir no-269/18 u/s 25/54/59 A. Act.PS, sec-7 फरीदाबाद में दर्ज है।
Post A Comment:
0 comments: