फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर की टीम लगातार चोरो और बदमाशों के पीछे पड़ी हुई है. इसी कड़ी में उनकी टीम ने एक ऐसे गिरोह के अपराधी को पकड़ा है जो फरीदाबाद शहरपार्किंग में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर उनके अंदर से कीमती सामान लैपटॉप बैग व नगदी इत्यादि चुरा लेता था.
अपराधी को पकड़ने वाले संदीप मोर ने बताया कि आरोपी का नाम सूरज (पुत्र कर्ण) है जो मकान न0 H1/225 मदनगिरी थाना अम्बेडकर नगर दिल्ली का रहने वाला है. ये पिछले कई महीनों से फरीदाबाद शहर में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा था. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 5 वारदातों को अंजाम दिया है.
आरोपी पहले भी पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है. आरोपी से चोरीशुदा सामान को बेचकर प्राप्त की गई रकम बरामद की गई है। पहले भी मदन गिरी के रहने वाले कई ऐसे गिरोह को सीआईए 30 द्वारा फरीदाबाद शहर में पकड़ा जा चुका है। उन्होंने बताया कि इससे 46500 रूपये एक स्कूटी बरामद की गई है।
सुलझाई गई वारदात:-
1. Fir no 43 /18 u/s 379ipc ps sector 31 fbd
2. Fir no 52 / 18 u/s 379 ipc ps central fbd
3. Fir no 53 / 18 u/s 379 ipc ps central fbd
4. Fir no 55 / 18 u/s 379 ipc ps central fbd
5. Fir no 647/17 u/s 379 ipc ps kotwali fbd
Post A Comment:
0 comments: