फरीदाबाद, 6 मार्च 2018: पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर प्रभारी स्पेशल सेल सेक्टर-85 निरीक्षक राजेन्द्र सिहं व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए स्नैचिगं करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियो के नाम - गगन और अमन उर्फ़ विवेक हैं.
गगन पुत्र ब्रहमदेव रूप नगर गली न0 10, हर्ष विहार पार्ट 2, जैयतपुर दिल्ली का निवासी है जबकि अमन उर्फ विवेक पुत्र कुंन्दन लाल शर्मा खवासपुर रेवाडी का निवासी है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 ने बताया कि आरोपियों को विशेष सुत्रो से मिली सुचना पर गिरफ्तार किया गया है. आरोपियो से एक मोबाइल फोन व वारदात में इस्तेमाल की गई स्पलेण्डर मोटर सइाकिल बरामद की गई है. उन्होने बताया कि आरोपी पैसो के लिए वारदात को अंजाम देते थे।
उन्होंने बताया कि गगन और अमन ने 28 जनवरी को भारत कॉलोनी निवासी गौरव, जब वह टयुशन के लिए जा रहा था उसका मोबाइल फोन छीन लिया था व 24 जनवरी को विशाल नाम के व्यक्ति से सेक्टर 37 फरीदाबाद में मोबाइल फोन छीन लिया था। आज आरोपियों को माननीय अदालत मे पेश किया जहाँ से उन्हें निमका जेल भेज दिया है।
Post A Comment:
0 comments: