Followers

नीरव मोदी की तरह हजारों करोड़ खाने वाला अनिल जिंदल भी भाग सकता है विदेश, पुलिस ने दर्ज की FIR

faridabad-police-sector-31-register-fir-against-anil-jindal-and-other

फरीदाबाद, 6 मार्च: पहले गरीबों को डाकू लुटेरे लूटते थे लेकिन आधुनिक जमाने में व्यापारियों और लाला-गैंग ने लूटना शुरू कर दिया, विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे लोगों ने घूस खिलाकर बैंकों को लूटा तो फरीदाबाद के लाला गैंग ने गरीबों और किसानों को मोटे व्याज का लालच देकर लूटा, अनिल जिंदल भी ऐसे ही लोगों में से हैं जिन्होंने फरीदाबाद में लोगों को 2 परसेंट के मोटे व्याज का लालच देकर उनसे करोड़ों रुपये जमा करा लिए और हजारों लोगों के पैसे खा गए, अब उनके भी नीरव मोदी की तरह विदेश भागने की चर्चा हो रही है इसलिए फरीदाबाद पुलिस ने एक्शन में आते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

फरीदाबाद पुलिस ने फरीदाबाद के लाला-गैंग के कई लोगों पर हरियाणा प्रोटेक्शन ऑफ इंट्रेस्ट ऑफ डिपोजिटर एक्ट 2013 के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक़ थाना सेक्टर-31 ने दिनांक 04.03.18 को अनिल जिन्दल चेयरमैन SRS, प्रतीक जिन्दल, विनोद गर्ग, बिशन बंसल, नानक चंद तायल, पी.के कपूर, जे.के गर्ग, देवेन्द्र अधाना, व अन्य डारेक्टर व एमपलोय के खिलाफ धारा 420, 406, 120बी, आई.पी.सी व 3 हरियाणा प्रोटेकषन आॅफ इंट्रेस्ट आॅफ डिपोजिटर इन एफ.ई एक्ट 2013 के तहत मामला दर्ज किया है.

इन ठगों के खिलाफ - FIR नंबर - 111, 112, 113, 114, 115, 116, 117, 118, 119, 120, 121, 122, 123, 124, 125, 126, 127, 128, 129, 130,130 दर्ज की गयी है जिसे अलग-अलग शिकायतकर्ताओं की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। मालुम हो कि ये ऐक्ट उन लोगों पर दर्ज होता है जो लोगों को तरह तरह से ठगते हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: