Followers

तबादले पर नाराज समर्थकों से बोले ACP राजेश चेची, विवाद नहीं चाहता, आप लोग ना करें धरना-प्रदर्शन

acp-rajesh-chechi-dont-want-controversy-on-his-transfer-faridabad

फरीदाबाद: ACP का तबादला रुकवाने के लिए शहर में प्रदर्शन हो रहे हैं तो दूसरी तरफ राजेश चेची विवादों से दूर रहना चाहते हैं और अपने समर्थकों को शांत रहने की गुजारिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा - Sir, thanks for your kind consideration. But I always try to avoid controversy. आप भी सब को समझाओ कि धरना व प्रदर्शन आदि न करें। एसीपी चेची बार बार अपने समर्थकों को समझा रहे हैं लेकिन समर्थक उनकी ये बात नहीं मान रहे हैं जिनका कहना है कि सर जब तक आपका तबादला रद्द नहीं होगा तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।

लोग पचा नहीं पा रहे उनका तबादला

फरीदाबाद के ACP Crime राजेश चेची के तबादले को शहर के लोग पचा नहीं पा रहे हैं क्योंकि उनके कामों से लोग खुश थे, इसलिए अब उनका तबादला रुकवाने के लिए जोरदार प्रदर्शन की तैयारी चल रही है, वैसे उनके समर्थन में कई दिनों से प्रदर्शन चल रहे हैं लेकिन कल पुलिस कमिश्नर ऑफिसर के बाहर हल्ला पोल प्रदर्शन किया जाएगा.

कल होगा जोरदार प्रदर्शन

सोशल मीडिया पर एक सन्देश वाइरल हो रहा है जिसमे एसीपी राजेश चेची के समर्थन में प्रचंड प्रदर्शन की बात की जा रही है। सन्देश में लिखा गया है कि फरीदाबाद में 6 मार्च 2018 को सुबह 10 बजे CP ऑफिस सेक्टर 21-C में ACP राजेश चेची का तबादला रुकवाने के लिए शांतिपूर्वक प्रचंड प्रदर्शन होगा इसलिए आप अधिक से अधिक संख्या में वहां पहुंचे अपने साथ ACP राजेश चेची के समर्थन में बैनर और बोर्ड प्रिंटर से बनवा के लाये। 

सच की जीत होती है जनता अपनी ताक़त को पहचाने, झुकती है सरकारे झुकाने वाली जनता चाहिए, सारे देश से लोग आ रहे है6 मार्च 2018 को सुबह ⌚10 बजे CP ऑफिस सेक्टर 21 C फरीदाबाद। इस सन्देश को भारत भर में फैलाने की बात लिखी गई है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: