Followers

फरीदाबाद पुलिस ने काटे ब्लैक शीशे वाली गाडियों के चालान, जो मिला उसे दबोचा, पढ़ें

faridabad-police-started-drive-against-black-window-in-car

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो के दिशा निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने पूरे जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और व्यवस्थाओं को बनाये रखने के लिये  विशेष अभियान के तहत ब्लैक फि़ल्म और बिना नंबर प्लेट गाड़ियों के चालान काटे, इस दौरान शहर में सैंकडों गाडी चालकों की ब्लैक फिल्म शीशे से उतारी गई और  उनपर जुर्माना भी लगाया गया, इस जुर्माने से कैब चालक भी नहीं बच पाये। 

आपको बता दें कि कुछ लोग गाडी के शीशे को ब्लैक फिल्म से ढककर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते है, और बच निकलते हैं.

ट्रैफिक पुलिस थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने और व्यवस्थाओं को बनाये  रखने के लिए पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शहर के हर चौक पर ब्लैक फिल्म और बिना नम्बर प्लेट गाडी के चालान काटे जा रहे हैं ताकि ऐसे लोग किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सकें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: