सूरजकुंड: अरावली में अवैध रूप से बने तीन फार्म हाउसों को वन विभाग ने बुधवार को तोड़ दिया। उपायुक्त के आदेश पर यह कार्यवाही गांव अनंगपुर के राजस्व रिकॉर्ड में सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर तीन बजे तक चली। इसका विरोध करने के लिए कुछ लोग जेसीबी मशीन के सामने लेट गए, लेकिन मौके भारी पुलिस बल के साथ मौजूद डीसीपी शाकिर हुसैन ने मामले को शांत करवाया। इसके अलावा जिला वन अधिकारी आरके ढुल भी मौजूद थे।
वन विभाग को सूचना मिली की कुछ लोग अरावली के वन आरक्षित क्षेत्र में अवैध निर्माण कर रहे हैं. उपायुक्त के संज्ञान में इस मामले को लाया गया। हालांकि इनमें से एक फार्म हाउस को लेकर कोर्ट में मामला भी विचाराधीन है। बावजूद इसके करीब अतिरिक्त रकबे में अवैध रूप से चारदिवारी कर दी गई। ऐसे तीन फार्म हाउसों की शिकायत वन विभाग के पास थी, जिनको तोड़ दिया गया।
Post A Comment:
0 comments: