Followers

फरीदाबाद पुलिस का जोरदार एक्शन, पाली चौंकी इंचार्ज की टीम ने पकड़ी 90 पेटी शराब

faridabad-police-pali-chauki-incharge-pahlad-singh-caught-90-peti-sharab

फरीदाबाद: शराब माफियाओं और शराब तस्करों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस का जोरदार एक्शन जारी है. आज पाली चौकी इंचार्ज पहलाद सिंह और उसकी टीम ने नाका ड्यूटी के दौरान चेकिंग करते हुए अवैध शराब ले जा रहे शख्स को चैंपियन सहित किया काबू, उसके बाद से 90 पेटी (1080 बोटल) इंग्लिश शराब भी बरामद की गयी.

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उसके साथ पूछताछ करके अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जाएगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: