फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस शराब माफियाओं और शराब तस्करों पर मुसीबत बनकर टूट पड़ी है. पूरे शहर में ताबड़तोड़ छापेमारी और जांच चल रही है.
आज डबुआ चौकी इंचार्ज की टीम ने रात्रि चेकिंग के दौरान अवैध शराब ले जा रहे एक शख्स को कार सहित दबोच लिया. कर के अन्दर से 13 पेटी (156 बोटल) अंग्रेजी शराब बरामद की गयी.
डबुआ चौकी इंचार्ज और उसकी टीम ने, रात्रि चेकिंग के दौरान अवैध शराब ले जा रहे एक शख्स को कार सहित किया काबू ,बरामद की 13 पेटी (156 बोटल) अंग्रेजी शराब। pic.twitter.com/HYYvoG6dxD— CP Faridabad Police (@CPFaridabad) March 29, 2018
Nice
ReplyDelete