Followers

फरीदाबाद में ब्रह्मजीत की हत्या की खबर से मचा हडकंप, पढ़ें

faridabad-brahmjeet-murder-case-news-viral-kidnapped-on-27-feb

फरीदाबाद, 24 मार्च: फरीदाबाद में एक युवक ब्रह्मजीत की हत्या की खबर से हडकंप मच गया है. अब तक इस खबर को सिर्फ अफवाह बताया जा रहा था लेकिन अब मामले की सच्चाई सामने आ रही है. यह भी कहा जा रहा है कि पैसों के लेन-देन की वजह से ब्रह्मजीत का पहले अपहरण किया गया और बाद में उसकी ह्त्या कर दी गयी. ब्रह्मजीत के सेक्टर-15 के आवास पर लोगों की भीड़ जुटना शरू हो गयी है.

आपको बता दें कि ब्रह्मजीत 27 फरवरी से गायब है, मिलन वाटिका के पास से उसका अपहरण किया गया था, अपहरण के बाद उसे पलवल ले जाया गया और वहीँ पर उसे मारा गया. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि ब्रह्मजीत के साथ क्या किया गया है, अगर उसे मारा गया है तो उसके शव के साथ क्या किया गया. फिलहाल ना तो उसकी हत्या की पुष्टि हुई है और ना ही उसके घर में किसी से बात हो सकी है.

आपको बता दें कि बुढैना गाँव के रहने वाले ब्रह्मजीत पर वर्ष 1998 में चार लोगों की हत्या का मामला दर्ज था। इस मामले में ब्रह्मजीत सहित 19 लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया था। जिला अदालत ने 21 अगस्त 2004 को ब्रह्मजीत सहित पांच को फांसी की सजा सुनाई थी। आरोपियों ने हाईकोर्ट में सजा के खिलाफ अपील दायर की, जिस पर अदालत ने मामले की पुनर्विचार के आदेश दिए थे। 16 नवंबर 2013 को जिला अदालत ने सभी आरोपितों को बरी कर दिया था।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: