फरीदाबाद: सूरजकुंड रोड अनंगपुर गांव के आस पास बने कई अवैध फ़ार्म हाउस के मालिकों की इस समय नींद उड़ी है। नगर निगम कभी भी इन फ़ार्म हाउसों को ढहा सकता है। फ़ार्म हाउस के मालिक भरसक प्रयास कर रहे हैं कि उनके अवैध फ़ार्म हाउस बच जाएँ. इन फार्म हाउसों से वो हर साल करोड़ों रूपये कमा रहे हैं. लेकिन अब शायद उनकी कमाई पर जल्द विराम लग जाए।
फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त मोहम्मद साईन ने एक बड़ी पहल की है जिसके मुताबिक गांव अनंगपुर में अवैध रुप से बनाए जा रहे लगभग 140 फार्म हाउसों में कार्रवाई की तलवार लटका दी है। साथ ही अब उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी, जिन्होंने इस गांव की जमीन की बिना निगम तथा निदेशक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की एनओसी के रजिस्ट्री की हैं।
निगमायुक्त ने इन फार्म हाउसों को लेकर जिला उपायुक्त को एक पत्र लिख कर न केवल इस मामले में जिला उपायुक्त से इस पूरे मामले की समयबद्ध जांच करा कर रिपोर्ट भी मांगी है। निगमायुक्त ने पुलिस आयुक्त से यहां पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलफ मामला दर्ज कर जांच करने को तो कहा ही है साथ ही जिला वन अधिकारी से इन अवैध निमार्णों को तोडऩे के लिए भी लिखा है।
निगम आयुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जानकारी हरियाणा सरकार के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्त सचिव, मंडलायुक्त, निदेशक भूमि रिकार्ड हरियाणा, को भी देते हुए जरुरी कार्रवाई के लिए अनुरोध किया है।
Post A Comment:
0 comments: