Followers

एक्शन में आयी फरीदाबाद पुलिस, जमीन के नीचे ब्रह्मजीत की तलाश शुरू, कई JCB मशीनें काम में लगीं

faridabad-police-searching-brahmjeet-under-ground-hogal-farm-house

फरीदाबाद, 24 मार्च: फरीदाबाद :शहर के बहुचर्चित ब्रह्मजीत के अपहरण के तीन हफ्ते बाद भी उसका कोई सुराग न मिलने से फरीदाबाद पुलिस पर उसके परिजन बड़े सवाल उठा रहे थे लेकिन मिसिंग सेल के इंस्पेक्टर सत्येंद्र रावल के कड़ी मशक्कत करने के बाद मामला काफी हद तक सुलझा लिया और पता चल गया कि ब्रम्हजीत की हत्या हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि हत्या का कारण लेनदेन था और किसी ने ब्रम्हजीत से कुछ पैसे लिए थे जिसका ब्रम्हजीत ने ब्याज जोड़ कई गुना बना दिया था और हत्या का कारण यही मामला बना लेकिन अभी तक पुलिस ने पूरे मामले की वास्तविक जानकारी नहीं दी है। ब्रम्हजीत के सिर में गोली मारी गई थी और उसकी लाश को होडल के पास एक फार्म हाउस में 10 फुट गहरे गढ्ढे खोद कर उस में दबा दी गई थी। होडल में उस जगह की खुदाई की जा रही है जिसकी तस्वीर संलग्न है।

मिसिंग सेल प्रभारी सतेंद्र रावल ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जब जांच शुरू की तो उसकी सुई गुरुग्राम निवासी राजीव भाटी व उसकी गर्ल फ्रेंड पर जाकर अटक गई। इसके बाद पुलिस ने राजीव भाटी व उसकी गर्ल फ्रेंड व उसके ड्राईवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो तीनों लोगों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

खबर हैं कि इन लोगों ने ब्रह्मजीत के सिर में गोली मार कर 27 फ़रवरी को ही हत्या कर दी थी और होडल में आरोपी राजीव भाटी का अपना फार्म हाउस हैं,वहीँ पर 10 फुट गहरे गढ्ढे खोद कर उसमें उसकी डेड बॉडी को दबा दिया हैं। जल्द लाश बरामद हो सकती है। अभी तक लाश बरामद होने की ख़बरें मात्र एक अफवाह हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: