फरीदाबाद: 12 मार्च, क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल जोन के प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव और उनकी टीम के Asi Vijay khanna,Asi Amar Singh , Asi Sanjeev ,Ct.Khalid ,Ct. Ajmer Singh ने ने सराहनीय काम करते हुए ATM चोर शाहरुख S% मुबीन गांव घघोट पुलिस स्टेशन चांट डिस्ट्रिक्ट पलवल को पकड़ने में सफलता हासिल की।
क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल जॉन प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी शाहरुख पुत्र मुबीन गांव घघोट थाना चांट अपने साथी समीर उर्फ़ मुस्तकीम के साथ मिलकर ATM से पैसे निकलवाने वालो से एटीएम बदलकर उनके साथ फ्रॉड करते थे। समीर को पहले पकड़ा जा चुका है शाहरुख इन केसों में फरार चल रहा था । टीम ने वांछित शाहरुख को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। इसके ऊपर पहले से ये मामले दर्ज थे।
1.Fir no 952/ 7 U/S 406,420 ipc Ps Sec-7 Fbd,
2.Fir No – 601/17 U/S 406,420 ipc Ps Saran Fbd,
3.Fir No- 416/17 U/S 406 ,420 ipc Ps Mujsear
Post A Comment:
0 comments: