Followers

पार्षद दीपक चौधरी ने अवैध निर्माण और अवैध कब्जों को हटाने के लिए अधिकारियो से की मुलाकात

Sector 37 Parshad Deepak Chaudhary started action against Illegal Construction and Illegal kabja in Ballabhagarh area
sector-37-parshad-deepak-chaudhary-action-against-illegal-construction

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ नगर निगम में आज एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से तोड़फोड़ विभाग कमेटी बल्लभगढ जोन के चेयरमैन दीपक चौधरी और उपाध्यक्ष दीपक यादव, ज्वांइट कमिशनर अमरदीप जैन, एक्सीएन दीपक किंगर, बल्लभगढ जोन एसडीओ जगवीर सिंह, एसडीओ राजपाल वर्मा, एसडीओ शेर सिंह, एसडीओ कदर्म, राजेन्द्र पटवारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए दीपक चौधरी ने विभाग को निर्देश दिये कि बल्लभगढ बाजारो में हो रहे अतिक्रमणों की वीडियो ग्राफी की जाये एवं अतिक्रणकर्ताओं को नोटिस देकर अतिकमण जल्द से जल्द हटाये जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि वीडियो ग्राफी करने के पश्चात दुकानदारों पर कानूनी कार्यवाही भी की जाये ताकि वह अवैध कब्जा ना कर सके। दीपक चौधरी ने कहा कि अवैध कब्जा, अवैध निर्माण किसी भी तरह से सहन नहीं किये जायेंगे।

साथ ही दीपक चौधरी अधिकारीयों पर भी सख्त दिखे और कहा की कालोनीयो व गलियों में सीमा से ज्यादा बने हुए रैम्पों को भी तोडा जाये और गलियां खुली की जाये, इनके कारण रोजाना गलियों में जाम जैसी स्थिति हो जाती है, और उन्होंने कहा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जो को तुंरत प्रभाव से हटाकर उन पर चारदीवारी बनायी जाये ताकि दोबारा से अवैध कब्जा ना हो सके।और कहा कि निगम में आने वाली अवैध निर्माण व अवैध कब्जो की शिकायतों को दूर करने के लिए हर तीन महीने में मीटिंग का आयोजन किया जायेगा एवं इन समस्या को दूर किया जायेगा। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: