Followers

तीन गोल्ड सहित पांच पदक जीतकर फरीदाबाद का नाम रोशन करने वाले अनमोल जैन का जोरदार स्वागत

anmol-jain-welcome-by-leadeares-traders-an-press-club-ballabgarh

बल्लबगढ़: मलेशिया में आयोजित वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्पियशनशिप व आस्ट्रेलिया में आयोजित जूनियर वल्र्ड कप में 10 मीटर एयरपिस्टल व 50 मीटर फ्री पिस्टल में तीन गोल्ड, एक सिल्वर व एक कॉस्य पदक हासिल कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने वाले बल्लबगढ़ के अंतरष्ट्रीय शूटर निशानेबाज अनमोल जैन का शुक्रवार को बल्लबगढ़ शहर पहुंचने पर हाइवे स्थित अंबिका रेस्टोरेंट पर शहर के व्यापारियों सहित सैकड़ों लोगों ने पदक विजेता अनमोल जैन का जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान विधायक मूलचंद शर्मा व चेयरमैन धनेश अदलखा सहित व्यापारी नेता प्रेम खट्टर, संजय खट्टर सहित पार्षद दीपक चौधरी, ज्योति छाबड़ा, आर.डी.गुप्ता, अशोक मंगला, संजय खट्टर, श्याम लाल छाबड़ा, देशराज हंस, रमेश छावड़ा, वेद सपरा, विजय आर्य, विजय विरमानी, प्रहलाद छाबरा, भगवान दास, राजू गोयल, सोहन लाल कथूरिया, अशोक अरोडा, संजय हंस आदि ने अनमोल जैन का जोरदार स्वागत किया। 

इस दौरान पंजाबी सेवा समिति की ओर से स्मृति चिंह भेट कर अनमोल का सम्मान किया गया। बल्लभगढ़ प्रेस क्लब की ओर से अनमोल को स्मृति व नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Sports

Post A Comment:

0 comments: