पलवल: महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सविता चौधरी ने शुक्रवार को हथीन स्थित अपने कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली और इस अवसर पर जिला कार्यकारणी का गठन किया।
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान के निर्देशानुसार उन्होंने कैराकी गांव की महिला संता कुंडू को पलवल ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया, जबकि गहलब गांव की अनारकली को जिला उपाध्यक्ष, रक्षमी रींडका, चिरावटा की ऊमा गौतम व घुडावली गांव की मैना बेगम, पलवल की मुनेश शर्मा को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
इनके अलावा रींडका गांव की ओमवती, चिरावटा से लवली गौतम व पलवल से कमलेश डागर व रूपडाका गांव की मुमताज को जिला महासचिव व मलाई गांव की मुमताज को सहमहासचिव का दायित्व भार सौंपा है। कार्यकारणी का विस्तार करते हुए उन्होंने बढराम गांव की अनिता को पृथला ब्लाक अध्यक्ष और अटोहां गांव की रूपा चौहान को होडल ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि अमरपुर की विद्या और असावटा की अनिता को जिला महासचिव का दायित्व भार सौंपा है।
जिला अध्यक्ष सविता चौधरी ने किशोरपुर की मैनावती को महिला कांग्रेस की हथीन ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस अवसर पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों को पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों व प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को गांव गांव जाकर लोगों को अवगत कराने अधिक से अधिक महिलाओं को पार्टी से जोडने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे।
इस अवसर पर नवनियुक्त पलवल ब्लाक अध्यक्ष संता कूंडु कैराका ने सविता चौधरी को विश्वास दिलाया कि वे पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को गांव गांव तक पहुंचाएंगी और पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाएंगी तथा पार्टी को और मजबूत करने में अपना सहयोग देंगी। रिर्पोटर देवराज शर्मा
Post A Comment:
0 comments: