Followers

केजरीवाल के रोड शो में धर्मबीर भडाना ने बजाया नगाड़ा, बोले सभी 90 सीटों पर बजेगा बीजेपी का बैंड

dharambir-bhadana-claim-to-win-all-90-seat-in-haryana

फरीदाबाद : बडखल से आम आदमी पार्टी प्रभारी धर्मबीर भडाना ने आप पार्टी के संयोजक अरविंद केेजरीवाल, प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद के साथ समर्थकों संग नगाड़ा बजाकर रोड शो का शुभारंभ किया। रोड शो बहादुरगढ़, भिवानी, रोहतक, दादरी, सांपला आदि कई जिलों से होकर निकला, जिसमें हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी। रोड शो का नेतृत्व कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की उपस्थिति के चलते रोड शो में अपार भीड़ उपस्थित थी.

इस अवसर पर आप नेता धर्मबीर भड़ाना के साथ स्वयं अरविंद केजरीवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने ढोल-नगाड़ा बजाया। रोड शो की अपार सफलता पर बोलते हुए धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी का यह रोड शो हरियाणा में बदलाव की लहर के रूप में देखा जा रहा है। हरियाणा में सत्ता परिवर्तन होना निश्चित है और सभी 9० विधानसभा सीटों पर आप पार्टी जीत दर्ज करेगी। हरियाणा में आने वाली सरकार आम आदमी की होगी।

धर्मबीर भड़ाना ने कहा आप के रोड शो के आगे भाजपा की बाइक रैली एवं कांग्रेस की साईकिल रैली फीकी है। क्योंकि दोनों ही पंचर हो गई हैं और इनको अपनी बाइक व साईकिल में पंचर लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के दिशा-निर्देश एवं नवीन जयहिंद के नेतृत्व में अब दिल्ली की तर्ज पर अब हरियाणा में झाडू चलने वाली है तथा जितनी भी गंद प्रदेश की राजनीति में है, उसको साफ करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: