फरीदाबाद: केंद्र की भाजपा सरकार में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का पृथला विधानसभा में जोरदार स्वागत किया गया. पृथला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक योगेश तेवतिया द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में केन्द्रीय राज्यमंत्री का उपस्थित पृथला की सरदारी ने पगडी व फूलों की माला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया.
इस मौके पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए गुर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है और पार्टी सदैव अपने कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की लड़ाई लडती है. साथ ही पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के सुख दुख में पूरी भागीदारी निभाती है।
गुर्जर कहा कि हम सभी को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बताये हुए दिशा निर्देशों को मानना चाहिए एवं सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर जनता को योजनाओं का लाभ दिलवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग को मान सम्मान मिला है।
इस अवसर पर समारोह के आयोजक योगेश तेवतिया ने कहा कि आज देश व प्रदेश के खिलाडियों को जो सुविधाएं मिल रही है उससे खिलाड़ी काफी उत्साहित है और वह देश व प्रदेश का नाम विदेशों में रोशन कर रहे है. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक मान सम्मान भाजपा सरकार में खिलाडियो को मिला है यही वजह है कि सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने की जो नीति बनाई है राज्य के खिलाड़ी उसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments: