फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस के लिए खुशखबरी है जबकि बदमाशों के लिए बुरी खबर है. बता दें कि पुलिस को आज स्टार वायर कंपनी ने 24 बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट आदि सुरक्षा उपकरण दिए हैं जिसके बाद पुलिस को बदमाशों का एनकाउंटर करने में आसानी होगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में फरीदाबाद पुलिस का हरिया गैंग के बदमाशों के साथ एनकाउंटर हुआ था जिसमें एक बदमाश को पुलिस ने मार गिराया था जबकि हरिया और उसका खास साथी पावल भाग निकले थे. अगर उस दिन पुलिस के पास बुलेट प्रूफ जैकेट होता तो शायद हरिया को भी ढेर कर दिया जाता.
इसके कुछ दिन बाद पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लों ने विश्व विख्यात सुरक्षा उपकरण बनाने वाली स्टार वायर कंपनी के पदाधिकारियों एस.के गुप्ता चेयरमेन, समीर गुप्ता डारेक्टर व एस.के गोयल एक्जीक्यूटिव डारेक्टर से मीटिंग करके सुरक्षा उपकरणों के बारें में चर्चा की थी जिसके बाद स्टार वायर कंपनी ने पुलिस को 24 बुलेट प्रूफ जैकेट और अन्य उपकरण फ्री में देने का वादा किया जिसे आज पूरा भी कर दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में फरीदाबाद पुलिस का हरिया गैंग के बदमाशों के साथ एनकाउंटर हुआ था जिसमें एक बदमाश को पुलिस ने मार गिराया था जबकि हरिया और उसका खास साथी पावल भाग निकले थे. अगर उस दिन पुलिस के पास बुलेट प्रूफ जैकेट होता तो शायद हरिया को भी ढेर कर दिया जाता.
इसके कुछ दिन बाद पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लों ने विश्व विख्यात सुरक्षा उपकरण बनाने वाली स्टार वायर कंपनी के पदाधिकारियों एस.के गुप्ता चेयरमेन, समीर गुप्ता डारेक्टर व एस.के गोयल एक्जीक्यूटिव डारेक्टर से मीटिंग करके सुरक्षा उपकरणों के बारें में चर्चा की थी जिसके बाद स्टार वायर कंपनी ने पुलिस को 24 बुलेट प्रूफ जैकेट और अन्य उपकरण फ्री में देने का वादा किया जिसे आज पूरा भी कर दिया।
आज स्टार वायर कम्पनी के निदेशक समीर गुप्ता व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एस.के गोयल ने पुलिस आयुक्त कार्यालय सै0 21सी में पहुंचकर दो दर्जन बुलेट प्रूफ जैकेट व हैलमेट पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों को भेंट किये।
इस मौके पर एसीपी क्राईम राजेश चेची, हरिया गैंग के बदमाश को मारने वाले इन्सपेक्टर वरुण दहिया, इंस्पेक्टर नवीन पराशर और कवि दिनेश रघुवंशी भी मौजुद थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्टार वायर कंपनी के निदेशक ने शीघ्र ही तीन दर्जन और बुलेट प्रूफ जैकेट व हैलमेट भेटं स्वरुप देने का वादा किया है।
Post A Comment:
0 comments: