Followers

सीएम के आर्शीवाद से पृथला विधानसभा क्षेत्र विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है: टेकचंद शर्मा

tekchand-sharma-prithala-development-with-cm-khattar-blessing

पृथला: पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक टेकचंद शर्मा आज गांव समयपुर में 20 लाख की लागत से बने सामुदायिक केन्द्र व पिछड़ा वर्ग की चौपाल का उद्घाटन एवं 7 लाख की लागत से बनने वाली दलित चौपाल की आधारशिला रखने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.

टेकचंद ने कहा क्षेत्र के लिए विकास के जो-जो वायदे उन्होंने किए, उन सभी वायदों को पूरा किया, आज मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से पृथला विधानसभा क्षेत्र विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है और आमजन मानस प्रदेश सरकार की नीतियों से पूरी तरह से संतुष्ट है।

इस दौरान टेकचंद शर्मा ने ग्रामीणों की मांग पर गांव में विकास कार्याे के लिए 20 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की, वहीं गांव समयपुर की विस्तृत दलीप सिंह कालोनी में आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित सरपंच व अधिकारियों को विधायक टेकचंद शर्मा ने निर्देश दिए कि निजी भूमी वाली कॉलोनी में रास्तों की जमीन को पंचायत के नाम पंजीकृत कराओं व इनके एस्टीमेट बनवाकर भिजवाओं। साथ ही साथ बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता से बातचीत करने उपरान्त विधायक टेकचंद शर्मा ने स्थानीय निवासियों को विश्वास दिलाया की दलीप सिंह कॉलोनी समयपुर व बालाजी कॉलोनी करनेरा में 2 से 3 महीनों में बिजली की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Prithla News

Post A Comment:

0 comments: