Followers

सूरजकुंड मेले में राजू श्रीवास्तव ने दिखाया अपनी कॉमेडी का जलवा, हँसते-हँसते लोट-पोट हुए दर्शक

Comedian Raju Shrivastava comedy in Surajkund International Crafts Mela 2018 news in Hindi
comedian-raju-shrivastava-in-surajkund-international-crafts-mela

फरीदाबाद: 32 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय मेलें में कुछ न कुछ प्रोग्राम लगातार हो रहा है. कल शाम को माने जाने कामेडियन स्टार राजू श्रीवास्तव ने सूरजकुंड मेलें में खूब हास्य के रंग बिखेरकर दर्शकों को लोटपोट कर दिया

राजू श्रीवास्तव ने इस समय देश में जोरशोर से चल रही पकौड़ा पोलिटिक्स पर भी कॉमेडी करके लोगों का खूब मनोरंजन कराया, सूरजकुंड में जगमगाती रौशनी के बीच खूबसूरत माहौल में नोटबंदी को भी कॉमेडी का विषय बनाया.

अभिनेता दिलीप कुमार और राजकुमार के अंदाज में आवाज निकालकर भी राजू ने खूबसूरत प्रस्तुति दी। हरियाणवी अंदाज से भी राजू श्रीवास्तव ने दर्शकों को देर तक कार्यक्रम के साथ जोड़े रखा, होली शिवरात्रि वैलेंटाइन डे की चर्चा भी कामेडी का केंद्र रही. मोदी जी की शख्सियत भी कार्यक्रम में चर्चा की विषय रही.

बता दें अपनी कॉमेडी से अन्तराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेलें में रंग बिखेरने वाले राजू श्रीवास्तव ने कहा कि हास्य योग से बड़ा कोई योग नहीं है जो आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में आपको तन और मन से खुश रखता है, हास्य से एक ओर जहां आपका मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है वहीं दूसरी ओर आप स्वयं को सकारात्मक सोच के साथ सदैव उर्जावान महसूस करते हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: