Followers

ख़त्म हुई भाजपा सरकार की लोकप्रियता, अमित शाह को लोग नहीं घुसने दे रहे हरियाणा में: ललित नागर

Tigaon Congress MLA Lalit Nagar attack Haryana BJP Sarkar in his sundey programme Chalo Gaon Chaupal Ki Or in Tigaaon
tigaon-mla-lalit-nagar-claimed-bjp-sarkar-popularity-end-in-haryana

फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा के कांग्रेसी विधायक ललित नागार ने कल अपने कार्यक्रम 'चलो गाँव चौपाल की ओर' में दावा किया कि हरियाणा में भाजपा सरकार की लोकप्रियता लगभग ख़त्म हो चुकी है। इसका प्रमाण ये है कि भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह का प्रदेश में घुसने पर पुरजोर विरोध हो रहा है।  

ललित नागर ने कहा साढ़े तीन वर्ष के शासनकाल में सत्तासीन नेताओं ने प्रदेश की जनता को  खोखले वायदों के आलावा और कुछ नहीं दिया है. प्रदेश को जहां जाति-धर्म के नाम पर बांटने का काम किया जा रहा है. वहीं गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी वर्ग आज अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर है। यह पहली ऐसी सरकार है 

ललित नागर ने कहा हमने साढ़े तीन वर्षों में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के साथ विकास में बरते गए सौतेले व्यवहार के खिलाफ आवाज उठायी है जिससे डरकर भाजपा वाले घबरा गये हैं. और उनके कार्यालय पर छापा डलवाकर उनकी आवाज को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हमने जुल्म के आगे दबना नहीं सीखा है. नागर ने खुले मंच से एलान किया वह सत्ता के दबाव में झुकेंगे नहीं बल्कि क्षेत्र की अनदेखी व भ्रष्टाचार की आवाज को और बुलंद तरीके से उठाने का काम करेंगे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: