फरीदाबाद: परवतिया कॉलोनी में कल देर शाम कुछ बदमाशों ने एक युवक पर कहर बरपाते हुए उसे जमकर पीटा और हाथ पैर तोड़ दिए.
जानकारी के अनुसार परवतिया कॉलोनी में रहने वाला विनोद नाम का लड़का देर शाम को कहीं जा रहा था. वहीँ पर शराब पिए कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके साथ छीना-झपटी की, उसी दौरान बदमाशों ने उसे पीटना शुरू किया, विनोद के सर में चोटें आयी हैं जबकि हाथ पैर की हड्डियाँ टूट गयी हैं. उसे रात में सूर्या हास्पिटल में एडमिट कराया गया है.
जानकारी के अनुसार परवतिया कॉलोनी में रहने वाला विनोद नाम का लड़का देर शाम को कहीं जा रहा था. वहीँ पर शराब पिए कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके साथ छीना-झपटी की, उसी दौरान बदमाशों ने उसे पीटना शुरू किया, विनोद के सर में चोटें आयी हैं जबकि हाथ पैर की हड्डियाँ टूट गयी हैं. उसे रात में सूर्या हास्पिटल में एडमिट कराया गया है.
क्या था पूरा मामला
युवक के परिजनों का कहना है कि अज्ञात युवकों ने विनोद को पीटने के बाद उससे ढाई हजार रूपये छीन लिए, युवक को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाय गया जहां युवक की चोटों को देख उसे सूर्या अस्पताल भेज दिया गया, युवक का एक हाँथ तोड़ा गया है, पैर पर भी प्रहार किया गया है, पैर की कुछ उंगलियां टूटी बताई जा रहीं हैं. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है,मामले की जांच शुरू हो गई है.
Post A Comment:
0 comments: