Followers

थाना सराय ख्वाजा में कुछ लोगों पर दंगा करने और पुलिस वालों को जान से मारने की धमकी का केस दर्ज

faridabad-thana-sarai-khwaja-case-registered-on-some-people-for-riot

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस लोगों की रक्षा करती है लेकिन कुछ लोग पुलिस वालों को ही मारने की धमकी देते हैं और दंगा फसाद करते हैं, ऐसा ही एक मामला थाना सराज ख्वाजा से सामने आया है जहाँ पर पल्ला पुलिस चौकी के ASI अनिल कुमार ने कुछ लोगों पर जान से मारने की धमकी देने और सार्वजनिक स्थान पर दंगा करने का मामला दर्ज किया है. इस इस मामले की जांच में जुट गयी है.

एएसआई अनिल कुमार पुलिस चौकी पल्ला फरीदाबाद की शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा फरीदाबाद में अभियोग न0 134/18 (धारा 109, 116, 117, 146, 147, 186, 283, 341, 353, 503, 504, 120 बी) आई.पी.सी. के अधीन अंकित हुआ जिसमे शिकायतकर्ता ने बतलाया कि दिनांक 11.02.18 को पल्ला रोड के सामने इन लोगों ने दंगा किया और पुलिस वालों को जान से मारने की धमकी दी.

अभियुक्तों के नाम
  • अरविंद पुत्र बलजीत कुमार निवासी आदर्श कालेानी, 
  • रागिनी पत्नी हरिशंकर
  • निर्मला पत्नी लोकेश निवासी सुरदास कालोनी, 
  • धीरज सिंह प्रधान निवासी हरिकेश नगर, 
  • अजय सिंह, सुरज व राजेंद्र निवासी सुरदास कालोनी, 
  • चुन्नु सिंह पुत्र बद्री सिंह निवासी विष्णु एन्कलेव इस्माइलपुर, 
  • अमित पुत्र बबन प्रसाद निवासी एमसी दानपुर खादर दिल्ली, 
  • अरवींद तिवारी पुत्र मदन तिवारी निवासी सुरदास कालोनी, 
  • चंदन सिंह और सोनु 
उपरोक्त लोगों पर सार्वजनिक स्थान पर दंगे करने व जाम लगाकर आम जनता व सरकारी कर्मचारी के साथ बदतमीजी करने, पुलिस को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। ASI अनिल कुमार ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। जिस पर पुलिस ने अभियोंग अंकित कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: