Followers

CIA सेक्टर - 56 ने 8 लाख की पीतल की मूर्ति चुराने वाले अरशद, आसफ और शाहरुख़ को भेजा जेल

Faridabad Sector 56 Crime Branch arrested Arshad, Ashaf and Shahrukh for Murti Chori Case
cia-sector-56-faridabad-arrested-chor-arshad-ashaf-and-shahrukh

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देश पर क्राईम ब्रांच - सेक्टर 56 के प्रभारी एएसआई जसवीर राठी और उसकी टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए, धौज चौकी के अन्तर्गत आलमपुर गांव स्थित कमला फार्म हाउस से पीतल की मुर्ति चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरीशुदा पीतल की मुर्ति बरामद कर जेल भेज दिया है. बरामद हुयी पीतल की मूर्तियों की कीमत लगभग 8 लाख बताई जा रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 13 जनवरी 2018 को यशपाल रावत पुत्र रंजित सिंह रावत निवासी निजामुदीन दिल्ली मैनेजर कमला फार्म हाउस की शिकायत पर थाना सै0 - 55 में मुर्ति चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों की धर पकड के लिए क्राईम ब्रांच 56 को निर्देंश दिए गए थे। 


गिरफ्तार किये गए आरोपियों का विवरण

1. अरशद पुत्र जान मोहम्मद निवासी गांव आलमपुर सै0 55 फरीदाबाद
2. आसफ अली पुत्र शहीद निवासी गांव आलमपुर सै0 55 फरीदाबाद
3. शाहरुख पुत्र मुबिन निवासी गांव धौज सै0 55 फरीदाबाद

सूत्रों के हवाले से मिली मिली सुचना के आधार पर दिनांक 8 जनवरी को दो आरोपियों अरशद और आसफ अली को गिरफ्तार कर तीन दिन का पुलिस रिमांड में लिया गया था।

एएसआई जसवीर राठी ने बताया कि पुछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि दिनांक 11/12-01-18 की रात को पीछे से दीवार कुदकर कमला फार्म हाउस में घुसकर पीतल की एक बडी मुर्ति चोरी की थी। जिसको आरोपियों ने दो- तीन टुकडे करके धौज में रहने वाले शाहरुख नाम के कबाडी को बेच दिया था।

चोरी की मुर्ति खरीदने वाले कबाडी शाहरुख के कब्जे से चोरीशुदा मूर्ति बरामद कर कबाडी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड खत्म होने के बाद आज नीमका जेल भेजा गया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: