फरीदाबाद: जब से शहर में नए पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लों ने फरीदाबाद की कमान संभाली है. तब से पुलिस ने चोरों, बदमाशों, ठगों की नाक में दम कर रखा है. आज क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर की टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए चोरों और ठगों को पकड़ कई मामले सुलझाए हैं।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर के मुताबिक़ पहले मामले में विक्रम उर्फ़ विकी पुत्र धर्मपाल निवासी गौंछी को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से एक वीवो का मोबाईल बरामद किया गया है। विक्की पर थाना मुजेसर में मामला दर्ज था।
इंस्पेक्टर मोर के मुताबिक दूसरे मामले में संजय कालोनी सेक्टर 23 के विनोद कुमार पुत्र हरीलाल को गिरफ्तार किया गया है. इसी के साथ प्रेम प्रकाश पुत्र कृष्ण बहादुर निवासी प्रेस कालोनी को भी दबोचा गया है. इंस्पेक्टर मोर ने बताया कि इनके ऊपर थाना सराय ख्वाजा में एफआईआर नंबर 687 dt 20.1.2016 u/s 419/420/467/468/120B दर्ज थी ,इनके पास से एक लाख रूपये बरामद किये गए हैं.
Post A Comment:
0 comments: