Followers

जमीन घोटाले में रॉबर्ट वाड्रा की गर्दन के और नजदीक पहुंचा ED, उनके करीबी महेश नागर के घर छापा

ed-raid-mahesh-nagar-house-in-bikaner-land-scam-robert-vadra

फरीदाबाद: बीकानेर जमीन घोटाले में रॉबर्ट वाड्रा के लिए बुरी खबर है, आज उनके सबसे करीबी आदमी महेश नागर के घर पर ED ने छापा मार दिया, महेश नागर तिगांव के कांग्रेस विधायक ललित नागर के भाई हैं और तिगांव में ही उनका घर है, ED ने इससे पहले भी एक बार उनके घर पर छापेमारी की थी और कई दस्तावेज अपने साथ ले गए थे, आज छापे का पार्ट 2 था.

इससे पहले इस मामले में महेश नागर के ड्राईवर अशोक को गिरफ्तार कर चुकी है, अशोक के ही नाम पर पहले जमीन खरीदी गयी थी जो बाद में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट लिमिटेड को ट्रांसफर की गयी थी.

सुनने में आ रहा है कि महेश नागर कांग्रेस से काफी लम्बे समय से जुड़े रहे हैं और रॉबर्ट वाड्रा के सबसे करीबी हैं, इसी करीबी की वजह से उनके भाई को तिगांव विधानसभा से टिकट दिया गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा की तरफ से जमीन खरीदने की कानूनी अथॉरिटी महेश नागर के पास थी, उन्होंने फर्जी तरीके से अपने ड्राईवर अशोक को किसान बनाकर उनके नाम पर जमीन खरीदी और बाद में वही जमीन रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी M/s Skylight Hospitality Pvt Ltd. के नाम पर कर दी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी M/s Skylight Hospitality Pvt Ltd. पर बीकानेर में गलत तरीके से लैंड डील करने के आरोप हैं. महेश नागर M/s Skylight Hospitality Pvt Ltd. कंपनी के खास रिप्रजेंटेटिव हैं और वही वाड्रा का सारा कामकाज संभालते हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: