Followers

UP पुलिस को देखकर जलते थे फरीदाबाद वाले, फरीदाबाद पुलिस ने भी किया एनकाउंटर तो खुश हुए लोग

Faridabad Police encounter Badmash Arun Gurjar people happy with Faridabad Police Commissioner Amitabh Singh Dhillo action
faridabad-police-encounter-arun-gurjar-people-happy-with-cp-dhillo

फरीदाबाद: उत्तर प्रदेश में रोजाना दो तीन एनकाउंटर की ख़बरें आती हैं, पुलिस रोज किसी ना किसी बदमाश को टपका देती है, फरीदाबाद में भी यूपी पुलिस के एनकाउंटर की ख़बरें छपती हैं तो लोग पढ़कर जलते हैं और सोचते हैं कि काश फरीदाबाद पुलिस भी बदमाशों का एनकाउंटर करके अपराध पर लगाम लगाती.

आज फरीदाबाद पुलिस ने लम्बे अर्शे बाद एक बदमाश का एनकाउंटर करके शहर के लोगों को खुश कर दिया, कल रात में हरिया गैंग के बदमाश अरुण गुर्जर को पुलिस ने मार गिराया, जल्द ही हरिया और पवन का भी नंबर आने वाला है, कल मुठभेड़ के दौरान वे भाग निकले थे.

एनकाउंटर की खबर सुनकर फरीदाबाद की जनता खुश हो गयी, इसका क्रेडिट कमिश्नर ढिल्लो को दिया जा रहा है, लोगों का कहना है कि ढिल्लो के आते ही अपराध कम हुआ है, आज पुलिस ने एनकाउंटर करके अच्छा काम किया है, अब बदमाशों में पुलिस का खौफ फैलेगा और अपराध करने से पहले उन्हें कई बार सोचना पड़ेगा.
faridabad-police-encounter-arun-gurjar

कुछ दिन में हमारा काम दिखेगा: ढिल्लो

फरीदाबाद में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एक महीनें पहले ढिल्लो को शहर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया था, उन्होंने पहले दिन ही बोल दिया था कि जल्द ही हमारा एक्शन दिखेगा, हम बोलकर नहीं बल्कि करके दिखाते हैं और आपको भी कुछ दिनों में हमारा काम दिख जाएगा.

कमिश्नर ढिल्लो जिस दिन से आये हैं उसी दिन से शहर में बदमाशी रुकी हुई थी लेकिन कल बदमाशों से पुलिस को हलके में लेकर फिर से बदमाशी शुरू कर दी. इन दिनों फरीदाबाद में हरिया गैंग काफी सक्रिय है, इस गैंग ने तिगांव इलाके में आतंक मचा रखा है.

कल हरिया गैंग के लोग शहर में आतंक मचाने आये थे, ये लोग एक सफ़ेद ब्रेजा कार में किसी पर हमला करने आये थे, पुलिस को जैसे ही पता चला, हरिया सहित तीन बदमाशों को घेर लिया गया. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें गैंग का एक सदस्य अरुण गुर्जर मार गिराया गया जबकि हरिया और उसका साथी पवन वहां से फरार हो गए.

हरिया ने पिछले 3 महीने तिगांव इलाके में एक दूधिया का किया था. इसके अलावा दो बार दो घरों पर लगभग 60 60 गोलियां चला चुका है। हरिया हरियाणा उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान का इनामी बदमाश है और दो दिन पहले राजस्थान में उसने एक बड़ी लूट की थी। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ा भी था लेकिन वहां पर वो लोगों पर गोली चलाकर भाग गया था।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: