Followers

फरीदपुर पंचायत ने क्षेत्र के लोगों के लिए खोला फ्री जिम, अपने खाते से खर्च किये पूरे पैसे

Ballabhgarh Faridabad news in Hindi. Faridpur Panchayat open free gym for common peoples
faridpur-panchayat-faridabad-open-free-gym-for-aam-peoples-news

बल्लभगढ़: फरीदपुर पंचायत ने गाँव के लोगों की खुशहाली एवं स्वस्थ रहने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है. फरीदपुर पंचायत ने इलाके के लोगों को स्वस्थ रखने के लिए एक ओपन जिम लगाया है. जिसमें सभी युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चें शारीरिक रूप से खुद को स्वस्थ रहने के लिए जिम करने जा सकते हैं. शहर की अन्य पंचायतें भी इस तरह की तैयारी में जुट गयी हैं. 

आपको बता दें की गांव फरीदपुर की पंचायत ने अपने खाते से ओपन जिम खोला है, जिसमें तकरीबन  4 लाख रुपये की लागत आयी है. आने वाले समय में और भी मशीनें लगाई जाएंगी.

जिम करने के फायदे 

रोजाना सुबह शाम जिम करने से व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ रहता है. रोजाना व्यायाम करने वालों को किसी भी प्रकार की बीमारी होने की संभावना नहीं रहती. तमाम रोगों से निजात मिलती है. इसी को ध्यान में रखते हुए फरीदपुर पंचायत ने यह सराहनीय कदम उठाया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: