फरीदाबाद: शहर के पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों ने इंस्पेक्टर वरूण दहिया एवं उनकी टीम को हरिया गैंग के शातिर बदमाश अरूण गुर्जर का एनकाउंटर करने के लिए ईनाम दिया.
आज पुलिस कमिश्नर ढिल्लो ने एनकाउंटर करने वाली टीम को आमंत्रित कर उनकी बहादुरी की तारीफ की एवं वरुण दहिया को 25000/-रू0 नकद व टीम के प्रत्येक सदस्य को 5000/-रू0 का इनाम दिया.
आज पुलिस कमिश्नर ढिल्लो ने एनकाउंटर करने वाली टीम को आमंत्रित कर उनकी बहादुरी की तारीफ की एवं वरुण दहिया को 25000/-रू0 नकद व टीम के प्रत्येक सदस्य को 5000/-रू0 का इनाम दिया.
आपको बता दें कि 7 फ़रवरी की रात को पुलिस उपायुक्त क्राईम के नेतृृत्व में कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच 65 प्रभारी व एसएचओ तिगांव इंस्पेक्टर वरुण दहिया और उनकी टीम ने सुत्रों से मिली सूचना पर 25000/- हजार के ईनामी बदमाश हरिया और उनके अन्य साथियों को पकडने के लिए पीछा किया.
पीछा करने के बाद हरिया गैंग के बदमाश थाना छायंसा के एरिया में घेर लिए गए, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जावाब में हरिया का साथी अरुण पुत्र मेहर चंद निवासी भैसरावली थाना तिगांव पुलिस मुठभेड में मारा गया था।
पीछा करने के बाद हरिया गैंग के बदमाश थाना छायंसा के एरिया में घेर लिए गए, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जावाब में हरिया का साथी अरुण पुत्र मेहर चंद निवासी भैसरावली थाना तिगांव पुलिस मुठभेड में मारा गया था।
पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो ने उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनकी हौसला अफजाई की और कहा कि आम जनता में दहशत फ़ैलाने वाले अन्य बदमाशों को जल्द पकडकर सलाखों के पिछे भेजा जाए.
Post A Comment:
0 comments: