Followers

अपने हौसले की परीक्षा लेनी है तो रेंजर झूले में जरूर बैठें, कमजोर दिल वाले ना बैठें, VIDEO

Ranger Jhula in Surajkund International Crafts Mela Faridabad Video and News
ranger-jhula-video-in-surajkund-international-craft-mela-faridabad

फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले ने इस बार ज्यादा ही धूम बचा रखी है, रोजाना लाखों लोग इस मेले में आ रहे हैं और फुल एन्जॉय कर रहे हैं. मेले में कई झूले हैं लेकिन रेंजर झूले का रोमांच ही अलग है, लोग अपने हिम्मत, साहस और जिगर की परीक्षा लेने के लिए इस झूले में बैठते हैं और शकुशल बाहर निकलने पर चैन की सांस लेते हैं.

इस झूले में मानसिक रोगी और कमजोर दिल वालों की जान को खतरा है इसलिए ऐसे लोग ना बैठें, 8 साल से कम उम्र के बच्चों को भी झूले में बैठने पर रोक है. अगर पहले कभी अन्य झूले में बैठे हैं तभी बैठें वरना साँसें अटक सकती हैं.

surajkund-ranger-jhula-photo

नीचे हम रेंजर झूले की वीडियो दे रहे हैं जिसे देखकर आप विचार कर सकते हैं कि आपको झूले में बैठना चाहिए या नहीं. हमने खुद इस झूले में बैठकर इसका रोमांच लिया है, आप भी सूरजकुंड जाकर इस झूले का रोमांच ले सकते हैं और अपने हिम्मत और साहस की परीक्षा भी ले सकते हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: