Followers

बदमाशों के लिए बुरी खबर, बहादुर पुलिस अफसरों को कमिश्नर ने करवाया बुलेटप्रूफ जैकेट से लैश

Faridabad Police Commissioner Amitabh Singh Dhillo provide Crime Branch Officers Bullet Proof Jackets
cp-faridabad-amitabh-dhillo-provide-bullet-proof-jacket-to-cia-officers

फरीदाबाद: फरीदाबाद में दो दिन पहले हरिया गैंग के खतरनाक बदमाश अरुण गुर्जर का एनकाउंटर किया गया था, हरिया और उसका साथी पवन हाथ से निकल गए थे, पुलिस का उनसे कभी भी पाला पड़ सकता है, फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लो ने भी अपने बहादुर अफसरों को पूरी तरह से तैयार कर दिया है, क्राइम ब्रांच के 2 दर्जन पुलिस अफसरों-सिपाहियों को आज बुलेट प्रूफ जैकेट से लैश किया गया.

सूचना के अनुसार पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लो ने फरीदाबाद के दबंग व बहादुर पुलिस कर्मियों व क्राईम ब्रांच के अफसरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए विश्व विख्यात सुरक्षा उपकरण बनाने वाली स्टार वायर कंपनी के पदाधिकारियों एस.के गुप्ता चेयरमेन, समीर गुप्ता डारेक्टर व एस.के गोयल एक्जीक्यूटिव डारेक्टर से मीटिंग करके सुरक्षा उपकरणों के बारे में चर्चा की गई।

गोष्ठी में चर्चा के बाद पुलिस आयुक्त महोदय ने विभिन्न प्रकार के बुलेट प्रूफ जैकेट और हैलमेट का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक वरूण, एस.एच.ओ शहर बल्लबगढ प्रीतपाल, इंस्पेक्टर नवीन व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि स्टार वायर कंपनी के सीओ एम.के गुप्ता ने फरीदाबाद पुलिस के दबंग व बहादुर पुलिस कर्मीयों के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य पर उनकी सुरक्षा के लिए कंपनी में निरीक्षण करने पहुॅचे पुलिस आयुक्त मोहदय को दो दर्जन बुलेट प्रूफ  जैकेट व हैलमेट डोनेट किए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: