Followers

फरीदाबाद पुलिस के महिला सुरक्षा के सभी दावे हुए फेल, चलती कार में युवती के साथ हुआ गैंगरेप

women-allegedly-gangraped-in-faridabd-in-moving-car-police-fail

फरीदाबाद: महिला सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद पुलिस के सभी दावे आज फेल हो गए, पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करती है, FIR एप भी शुरू कर रखा है लेकिन आज पुलिस को सूचना देने के बाद भी एक युवती के साथ चलती कार में 2 घंटे तक गैंगरेप होता रहा लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर पायी.

बता दें की शनिवार शाम को आफिस से लौट रही युवती को फरीदाबाद में नेशनल हाइवे पर राजीव गांधी चौक से सरेआम स्कार्पियो गाड़ी में अगवा करके इस घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद दरिन्दे 2 घंटे से ज़्यादा समय तक दरिन्दगी करने के बाद लड़की को हाईवे पर ही फरीदाबाद ओर पलवल के बीच सीकरी में छोड़ कर फरार हो गए. 

यह मामला शनिवार की शाम का है जहाँ कुछ लोगों ने कंट्रोल रूम में सूचना दी कि स्कार्पियो सवार कुछ बदमाशों ने ओल्ड फरीदाबाद के राजीव चौक से एक लड़की को सरेआम अगवा कर लिया है. इसी दौरान लड़की के बुआ के बेटे ने भी पुलिस को अपहरण की सूचना दी क्योंकि वारदात के वक्त वह उसी से बात कर रही थी पुलिस जब तक आरोपियों और लड़की की लोकेशन का पता लगाती तभी पीड़िता के बुआ के बेटे के पास फिर से फोन आया और पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे सीकरी इलाके में छोड़ कर भाग गए हैं।

कुछ लोगों ने तुरन कंट्रोल रूम में फ़ोन कर पुलिस को सुचना दी. उसके बाद पीड़िता को सीकरी से बरामद करने के बाद पुलिस ने उसके बयान पर ओर मेडिकल कराने के बाद 4 लोगों के खिलाफ अपहरण और 3 के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस इस मामले में एसआईटी के गठन की बात कह रही है,  इस मामले में एसीपी क्राइम फरीदाबाद राजेश चेची का कहना है कि एसआईटी का गठन किया गया है. आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: