फरीदाबाद: शिव कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन तिगांव फरीदाबाद में लोहड़ी पर्व काफी धूम धाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर संस्था के प्रेजिडेंट विनोद नागर ने सभी छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज के सभी सदस्यों को लोहड़ी की सुभकामनायें दी.
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. जय माला यादव ने लोहड़ी की सुभकामनाओ के साथ साथ सभी बच्चो को अच्छाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया.
इस मौके पर कल्चरल गतिविधियों के इंचार्ज डॉ मुन्नी यादव और संदीप शर्मा ने भी लोहड़ी के मौके पर सभी बच्चों को लोहड़ी का महत्व बताया और उनके द्वारा तैयार कराये गए नाटक, मीडिया का महत्व और आज के नेता को बहुत ही अच्छे तरह से पेश किया गया जिसका सभी छात्रों ने लुत्फ़ उठाया.
अंत में पंजाबी गिद्दा और डांस में भी भावना यादव, निशा, शिवा कौशिक, संतोष, कुंजन, विनीता, निकिता, कनिका ने दर्शको को नाचने पर मजबूर कर दिया.
Post A Comment:
0 comments: