फरीदाबाद: फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ पोर्टल की शुरुआत हुए सिर्फ चार महीनें हो रहे हैं लेकिन चार महीनों में ही इस न्यूज़ पोर्टल ने जिले के सभी न्यूज़ पोर्टलों को रैंकिंग में पीछे छोड़ दिया है. यहाँ तक कि जिले का सरकारी पोर्टल faridabad.nic.in भी www.faridabadlatestnews.com से पीछे हो गया है. Faridabad Latest News के आस पास भी कोई न्यूज़ पोर्टल नहीं है.
Alexa Website पर ट्रैफिक के आधार पर वेबसाइट की रैंकिंग शो की जाती है. रैंकिंग में पहले www.faridabad.nic.in पोर्टल नम्बर एक पर था लेकिन Faridabad Latest News ने इसे काफी पीछे कर दिया है. Faridabad Latest News की वर्ल्ड में रैंकिंग 47022 हो चुकी है जबकि www.faridabad.nic.in 81909 रैंकिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच चुका है. Faridabad Latest News जितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है, अब जिले का कोई पोर्टल उसके आस पास भी नहीं है.
कैसे चेक करें वेबसाइट की रैंकिंग
वेबसाइट की ट्रैफिक और रैंकिंग देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें और डोमेन नेम लिखकर इंटर पर क्लिक करें. उदाहरण के लिए google.com, facebook.com, www.faridabadlatestnews.com या faridabad.nic.in कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं, वेबसाइट की रैंकिंग खुलकर आ जाएगी.
https://www.alexa.com/siteinfo#trafficstats
वेबसाइट की ट्रैफिक और रैंकिंग देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें और डोमेन नेम लिखकर इंटर पर क्लिक करें. उदाहरण के लिए google.com, facebook.com, www.faridabadlatestnews.com या faridabad.nic.in कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं, वेबसाइट की रैंकिंग खुलकर आ जाएगी.
https://www.alexa.com/siteinfo#trafficstats
Post A Comment:
0 comments: