फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज अपने कार्यक्रम चलो गाँव की चौपाल में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आज युवा वर्ग बेरोजगारी के दलदल में फंसता जा रहा है. उन्होंने नौकरियों को लेकर सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग करते हुए कहा कि भाजपाई बताए कि साढे तीन साल के शासनकाल में तिगांव विधानसभा क्षेत्र में कितने युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी उपलब्ध करवाई गई थी लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से विकास के साथ-साथ रोजगार के मामले में भी तिगांव क्षेत्र के साथ भेदभावपूर्ण नीति अपनाई गई है, जिसका जवाब क्षेत्र की जनता आगामी चुनावों में भाजपा नेताओं को वोट की चोट से सबक सिखाकर गिन-गिनकर हिसाब चुकता करेगी।
ललित नागर आज भैंसरावली में ग्रामीणों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने भाजपा के अच्छे दिनों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज जनता के अच्छे दिन नहीं आए, लेकिन भाजपा नेताओं के अच्छे दिन जरुर आ गए है. उन्होंने कहा कि भाजपा के तीन वर्षाे के कार्यकाल में लोगों को सिवाए महंगाई व भ्रष्टाचार के कुछ हासिल नहीं हुआ है. इस सरकार में कही कोई विकास नहीं हुआ बल्कि कांग्रेस सरकार की परियोजनाओं के नाम बदलकर भाजपा नेता झूठी वाहवाही लूटने में लगे हुए है और नागर ये भी कहा की आने वाली सर्कार कांग्रेस की होगी.
Post A Comment:
0 comments: