Followers

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच से बोला चोर, छोड़ दूँगा चोरी, प्लीज मेरी वीडियो YouTube पर मत डालना

faridabad-police-arrested-chor-rajan-appeal-to-not-upload-video-on-youtube

फरीदाबाद: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है. जिसको पुलिस से ज्यादा YOU TUBE से डर लगता है इस युवक का नाम है राजन उर्फ़ यशपाल जो फ़रीदाबाद की संजय कॉलोनी का रहने वाला है। दरअसल राजन पेशेवर चोर है, जो पिछले लम्बे समय से चोरी के धंधे में कार्यरत है तीन साल में फरीदाबाद की कई क्राइम ब्रांच की टीमें इसे चोरी की अलग-अलग घटनाओं में गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी राजन की मानें तो वह चोर नहीं था, लेकिन उसके एक दोस्त ने उसे चोर बनने पर मजबूर कर दिया। 

राजन अपने मुहं से 10-12 चोरी की घटनाओं को कबूल रहा है. आरोपी कई बार जेल जाने की बात भी कह रहा है. आरोपी की मानें तो अब तक वह घरों में नकदी, गहने तथा सामन की चोरी किया करता था, लेकिन इस बार वह घर में घुसकर मोबाइल चोरी की घटना में पकड़ा गया है।

आरोपी की मानें तो वह अभी 8 तारीख को जेल से बाहर आया था, दो दिन बाद 10 जनवरी को उसने फिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया. आरोपी को अपने किये पर पछतावा है.

YouTube से क्यों लगता है डर

यह चोर पुलिस से ज्यादा YouTube से डरता है, ऐसा इसलिए क्योंकि YouTube पर इसकी वीडियो डालने से पूरा देश इसे चोर के रूप में पहचान जाएगा, इसलिए यह पुलिस से YouTube पर वीडियो ना डालने की अपील कर रहा है, इसका कहना है कि मैं आज के बाद चोरी नहीं करूँगा, बस मेरी वीडियो यूट्यूब पर ना डालें.

दोस्त की हत्या करने के लिए बना चोर

इस चोर ने यह भी खुलासा किया है कि वह अपने दोस्त की हत्या करने के लिए चोर बन गया था, आरोपी के मुताबिक चोरी करके वह पैसा इकठ्ठा कर रहा था ताकि यूपी से देशी कट्टा खरीद सके और उससे अपने दोस्त की हत्या कर सके, इससे पहले वह ऐसा कर पाता, फरीदाबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: