फरीदाबाद: 13 जनवरी: एशियन हॉस्पिटल में एडमिट 20 वर्षीय श्वेता और उसके बच्चे की मौत के बाद शहर के लोगों का पुलिस प्रशासन और सरकार पर से भरोसा उठ गया है, इस अस्पताल में मरीज की मौत के बाद भी 18 लाख का मोटा बिल थमा दिया. जब मीडिया ने परिजनों का दर्द दिखाया तो पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है.
फरीदाबाद पुलिस ने भी अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक श्वेता के पिता की शिकायत पर डीसीपी ने सिविल सर्जन से अस्पताल की लापरवाही की रिपोर्ट मांगी है ताकि मुकदमा दर्ज कर अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।
सेक्टर 21A स्थित एशियन अस्पताल में 22 दिन तक बुखार से पीड़ित श्वेता और उसकी 7 महीने के गर्भ में पल रही बच्ची की मौत पर स्वास्थ्य विभाग के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है।
मृतक के पिता सीताराम ने पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी को अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और 18 लाख रुपय के बिल के मामले में शिकायत दी थी, जिस पर डीसीपी वीरेंद्र विज ने सिविल सर्जन से अस्पताल की लापरवाही के मामले में रिपोर्ट मांगी है।
फरीदाबाद डीसीपी वीरेंद्र विज ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल की लापरवाही पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: