Followers

ग्रेटर फरीदाबाद मास्टर रोड पर अचानक लगी सूमो में आग, ड्राईवर ने कूद कर बचाई जान

tata-sumo-car-burnt-on-greater-faridabad-master-toad-news

फरीदाबाद: 13 जनवरी: ग्रेटर फरीदाबाद मास्टर रोड पर एक सूमों में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सूमों काफी मात्र में जल चुकी थी. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

खबर के अनुसार जसाना-फरीदाबाद निवासी हेमराज कई सवारियों को छोड़ कर वापस अपने घर जा रहा था। चालक ने बताया कि वह सवारियों को छोड़ कर सेक्टर 29 पुल होते हुये टिकावली के पास मास्टर रोड पर पहुंचा ही था कि अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण चिंगारी निकली. देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी.

आग लगते देखकर उसनें गाड़ी रोकी और जल्दी में गाड़ी से उतर कर नीचे आया. उसनें गाड़ी के पेपर के साथ साथ अन्य पेपर भी निकाल लिये। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और दमकलकर्मियों को खबर दी गई। दमकल की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया लेकिन गाड़ी जल कर राख हो गई.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Naharpar

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: