Followers

कांग्रेस ने युवा और दमदार नेता विकास चौधरी को बनाया विपुल गोयल का विकल्प, उड़े बीजेपी के होश

vikas-chaudhary-vikalp-of-faridabad-mla-vipul-goel-says-ashok-tanwar

फरीदाबाद 8 जनवरी: अब जनता समझदार होने लगी है, 2-3 वर्षों में ही नेताओं, विधायकों, सांसदों और मंत्रियों को परख लेती है, अगर नेता काम करते हैं तो ठीक है, वरना 2-3 साल में ही जनता उन्हें सबक सिखाने का मन बना लेती है, कल फरीदाबाद में ऐसा ही नजारा दिखा, कांग्रेस ने युवा और दमदार नेता विकास चौधरी को फरीदाबाद ओल्ड विधानसभा की जनता के लिए बीजेपी विधायक और उद्योग मंत्री विपुल गोयल के विकल्प के रूप में पेश किया और जनता ने भी उनका स्वागत किया. रैली में इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि शहर के बड़े बड़े बीजेपी नेताओं के होश उड़ा दिए. अब उनके सामने दो साल में काम करने जनता का दिल जीतना एकमात्र विकल्प है. वरना उनके विकल्प के लिए विकास चौधरी तैयार हैं और जनता भी उन्हें वोट देने के लिए तैयार है.

कल फरीदाबाद में SRS मॉल के पास मैदान में हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने फरीदाबाद की धरती से प्रदेश में परिवर्तन की हुंकार भरते हुए कांग्रेसियों को भी एकजुट होने का संदेश दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह साल संघर्ष का साल है इसलिए कांग्रेसियों को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुटता के साथ भाजपा की जनविरोधी नीतियों के विरोध में खड़ा होकर जनता की आवाज बनना होगा, क्योंकि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है और वह कांग्रेस पार्टी को ही एक विकल्प के रुप में देख रही है।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में आयोजित आज इस ‘विकल्प रैली’ में उमड़ा जनसैलाब इस बात की गवाही दे रहा है कि इस रैली के आयोजक विकास चौधरी को वह फरीदाबाद में एक विकल्प के रुप में तो देख ही रहे है, साथ ही साथ इस रैली ने हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की शुरुआत आज फरीदाबाद की धरा से कर दी है, जिसका संदेश पूरे प्रदेश में जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: