Followers

ATM बूथ में लोगों के डेबिट कार्ड बदलकर लूट लेता था मुस्तकीम, CIA जीतेन्द्र यादव ने दबोच लिया

cia-jitendra-yadav-arrested-atm-fraud-criminal-sameer-mustkeem-news

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल टीम जितेंद्र यादव ने बड़ी कामयाबी हासिल की है एक युवक को दबोचा है जो लोगों के एटीएम बदलकर पैसे निकाल लेता है। क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी समीर उर्फ़ मुस्तकीम उपरोक्त एटीएम फ्रॉड की वारदात को अंजाम देता है।  

समीर ATM मशीन के अंदर जाकर किसी भी व्यक्ति के एटीएम से अपना ATM बदल देता है और फिर उसके ATM से पैसे का लेनदेन करता है. आरोपी मुस्तकीम काफी दिनों से एटीएम फ्रॉड की वारदात कर रहा है और पहले भी अन्य मुकदमों में जेल जा चुका है, इसे दिनांक 4-1- 18 को एक मुकदमें में गिरफ्तार किया गया था और 2 दिन की रिमांड पर लिया गया.

इस वारदात में उसका साथ देने वाले कई अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किये जाने हैं, आज आरोपी को कोर्ट में पेश करके नीमका जेल में भेजा जाएगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: