फरीदाबाद ; पृथला विधानसभा क्षेत्र से विधायक टेकचंद चन्द्र शर्मा की झूठी तस्वीर एक अख़बार में दिखाए जाने से उनके समर्थक भड़क गए हैं और गाँव वालों ने उस अख़बार में आग लगा दिया दिया.
गाँव के लोगों का कहना है अख़बार में एक गलत खबर छपी है जिसमें दिखाया गया है कि उनके विधायक राष्ट्रगान का अपमान कर रहे हैं और राष्ट्रगान के वक्त विधायक को फोन पर बात करते दिखाया गया जबकि ये गलत है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें गाँव वालों का कहना है कि ये तस्वीर राष्ट्रगान के पहले की है। पृथला के भनकपुर में ग्रामीणों ने कहा कि विधायक टेकचंद शर्मा का अपमान किया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी गलत खबर छापने वाले अखबार को हम पढ़ना बंद कर देंगे।
ग्रामीणों ने कहा जब विधायक शर्मा ने कंट्रोल रूम में फोन किया था. उस समय तक सावधान मुद्रा में खड़े होने की अपील की गई थी और राष्ट्रगान उसके बाद शुरू हुआ था। देखें वीडियो.
ग्रामीणों ने कहा जब विधायक शर्मा ने कंट्रोल रूम में फोन किया था. उस समय तक सावधान मुद्रा में खड़े होने की अपील की गई थी और राष्ट्रगान उसके बाद शुरू हुआ था। देखें वीडियो.
Dainik Jagran ek Jhootha kabaria hai.
ReplyDeleteThis must be banned as soon as possible.
Or public must neglect this poisoning paper.
It is injurious to national integrity.
Farmers are preparing to install national flag in front of their tractors. But Jagran is so foolish, he provoks as farmers are preparing to fase police aggression !!!
All must avoid this injurious paper