फरीदाबाद: फिलीपींस में एक बार फिर से बॉक्सिंग का महामुकाबला दिखने वाला है क्योंकि फिलीपींस के बॉक्सर रयान मानों ने फरीदाबाद खेड़ी कलां गाँव के दमदार बॉक्सर सागर नर्वत को चैलेंज किया है, सागर नर्वत मानो को एक बार पहले ही धुल चटा चुके हैं इसलिए मानो उन्हें अपने देश में बुलाकर अपनी हार का बदला लेना चाहते हैं, लेकिन सागर भी उन्हें फिर से अपना दमख़म दिखाने को तैयार हैं.
आपको बता दें कि फिलीपिंस में 15 जनवरी को होने वाली एशियन टाइटल चैंपियनशिप में फरीदाबाद के दो बॉक्सर सागर नर्वत, सचिन डेकवाल और दिल्ली के फ़तेह सिंह खेलेंगें. इस प्रतियोगिता के लिए तीनों बाक्सरों ने अपनी तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी है. सागर नर्वत इससे पहले भी फिलीपिंस में देश का नाम रोशन कर चुके हैं. सचिन और फ़तेह पहली बार खेलने जा रहे हैं.
इस प्रतियोगिता में फिलीपिंस के मशहूर बॉक्सर रयान मानो ने भारत के बॉक्सर सागर नर्वत को चैलेंज किया है. उनका कहना है की वह सागर नर्वत को पहले ही राउंड में नाकआउट कर देंगे, लेकिन इस पर सागर नर्वत के कोच रोशन का कहना है है कि सागर नर्वत की तैयारी पूरी है और वह अपना जवाब बॉक्सिंग रिंग में देंगें.
तीनों बॉक्सर सागर नर्वत (23 वर्षीय), सचिन डेकवाल (22 वर्षीय) और फ़तेह (19 वर्षीय) अपने कोच रोशन से DLF फेज 3 स्थित IOS में पिछले 2 साल से प्रशिक्षण ले रहे हैं.
कोच रोशन का कहना है उन्हें पूरी उम्मीद है की तीनो बॉक्सर पूरी प्रतियोगिता के लिए पूर्ण रूप से फिट हैं और फिलीपींस से जीतकर लौटेंगें और देश का नाम रोशन करेंगें.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर सागर नर्वत ने यह प्रतियोगिता जीत ली तो वह भारत के बॉक्सरों में टॉप 10 में शामिल हो जाएंगे, फिलहाल वह 13वें नंबर पर हैं. पहले नंबर पर बिजेंदर सिंह हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर सागर नर्वत ने यह प्रतियोगिता जीत ली तो वह भारत के बॉक्सरों में टॉप 10 में शामिल हो जाएंगे, फिलहाल वह 13वें नंबर पर हैं. पहले नंबर पर बिजेंदर सिंह हैं.
Post A Comment:
0 comments: