फरीदाबाद: हरियाणा में बीजेपी की सरकार बने तीन साल पूरे हो चुके हैं, फरीदाबाद में पूर्व रूप से बीजेपी का राज है लेकिन जनता सिर्फ तीन साल में ही परिवर्तन की तरफ इशारे कर रही है, आज इसका नजारा विकास चौधरी की रैली में दिखा, विकास चौधरी ना तो विधायक हैं और ना ही सांसद, उसके बाद भी उनकी रैली में आज मोदी जैसी भीड़ जुटी, जिसका मतलब है कि फरीदाबाद में परिवर्तन होना तय है और अगली बार यहाँ से सांसद और तीनों विधायकों की कुर्सी खाली हो जाएगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने कमर कसनी शुरू कर दी है, बीजेपी विधायक अभी सत्ता के मजे ले रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए मेहनत करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में फरीदाबाद के युवा कांग्रेसी नेता विकास चौधरी ने आज एक जनसभा का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर भी आये हैं।
इस रैली का आयोजन फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में SRS मॉल के पास हुआ है. विकास चौधरी की इस संकल्प रैली में जनसैलाब देख विपक्षी खेमें में खलबली मचा दी है। रैली में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बीआर ओझा सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद हैं। विपक्षी कुछ नेताओं को उम्मीद नहीं थी कि विकास की रैली में इतनी भीड़ आएगी। कई नेताओं ने लोगों से रैली में न पहुँचने की अपील भी की थी लेकिन जनता रैली में पहुँची और विकास का कांग्रेस में कद और ऊंचा हो गया।
रैली में भाजपा सरकार की खिंचाई हो रही है और लोग तालियां बजा रहे हैं जिसे देख लगता है कि आने वाले समय में जनता हरियाणा के भाजपा नेताओं को सबक सिखा सकती है। हरियाणा में भाजपा कमजोर होती जा रही है लेकिन भाजपा नेता ये मानने के लिए तैयार नहीं हैं ऐसी बातें उन्हें कड़वी लगतीं होंगी लेकिन सच तो सच है। देखें एक वीडियो.
Post A Comment:
0 comments: