फरीदाबाद: फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी में पुलिस के एसपीओ की जनता ने जमकर धुनाई कर दी गई है। कॉलोनी वासियों की मानें तो रवि नाम का यह पुलिसकर्मी पिछले लंबे समय से उनकी कॉलोनी में ही एक महिला के द्वारा चलाए जा रहे सेक्स रैकेट को सहयोग करता था और लंबे अरसे से उसके यहां आता जाता था.
इसी सिपाही का रौब दिखाकर सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला कॉलोनी वासियों को डराती धमकाती रहती थी, लगातार विरोध और शिकायतों के बावजूद भी यह लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे.
जब उनकी शिकायत नहीं सुनी गयी तो सभी कॉलोनी वालों ने इकठ्ठे होकर इस पुलिसकर्मी को उस महिला के घर से ही पकड़ लिया. उसके बाद देखते ही देखते सभी लोगों का गुस्सा इस पर फूट पड़ा और इसकी जमकर धुनाई कर दी. इतना ही नहीं लोगों ने इसकी पिटाई करने के साथ-साथ उसकी वीडियोग्राफी भी कर डाली. इसके बाद इसे रस्सी से बाँधकर पुलिस को मौके पर बुलाया गया और इसे पुलिस के हवाले किया गया.
हालांकि इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए सेक्टर 55 के SHO ने बताया कि इस पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने के लिए उन्होंने उच्च अधिकारियों को शिकायत भेज दी है और जल्दी ही इसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: